मातृ शक्ति के हौंसले को प्रतिबिंबित करने वाले डांस ड्रामा ’स्त्री यात्रा‘ का मंचन

इंदौर । महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के ’लव यू जिंदगी‘ कार्यक्रम में शुक्रवार, 3 मार्च को दोपहर 3 बजे से साउथ तुकोगंज स्थित क्राउन पैलेस होटल के सभागृह में एक भावपूर्ण डांस ड्रामे का मंचन होगा।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया-गायत्री पालीवाल द्वारा रचित काव्यात्मक रचना ’स्त्री यात्रा‘ में गांव एवं शहरी महिलाओं के बीच अवसरों की विसंगतियों पर केंद्रित लगभग आधे घंटे की इस प्रस्तुति में बताया गया है कि कम अवसरों एवं साधनों की कमी के बावजूद ग्रामीण महिलाओं का हौसला किस तरह बाजी मार लेता है। रिहर्सल में 15 महिलाएं भाग ले रही थी, जिन्होंने कभी किसी सार्वजनिक मंच को साझा नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में स्त्री शक्ति को जागृत करने का यह एक विनम्र प्रयास होगा। इस मौके पर प्रकोष्ठ की उन महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा