बस्ती के बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर बैलगाड़ी में बैठे

इंदौर, । केशरबाग रोड स्थित प्राचीन अहिल्या माता गौशाला पर एकल श्री हरि सत्संग समिति के तत्वावधान में फाग महोत्सव का अनूठा आयोजन किया गया, जिसमें ठाकुरजी के रूप में नन्हें श्रीकृष्ण को बैलगाड़ी में विराजित कर 300 से अधिक महिलाओं ने फाग गीत गाते हुए ठाकुरजी के साथ सूखे एवं प्राकृतिक रंगों से होली खेली।
              समिति की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती कमल राठी ने बताया- इंदौर चेप्टर में 30 बहनें आदिवासी अंचलों में सक्रिय हैं। इस फाग महोत्सव में उन बहनों के साथ शहर की सदस्यों ने भी फाग खेला। इस फाग में बैलगाड़ी में ठाकुरजी को विराजित करने का उत्सव सोनाली गुप्ता, रेखा कांकानी, रश्मि लडढा ने संजोया और बाना निकालने की व्यवस्था अंशु अग्रवाल, कृष्णा माहेश्वरी, मीना राठी, मंजू गुप्ता, अंजना खंडेलवाल, अर्चना माहेश्वरी, संतोष चांडक आदि ने संभाली।
      करीब 300 महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ महोत्सव का आनंद लिया और समापन बेला में संकल्प लिया कि वे होली पर सूखे एवं प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करेंगी तथा आसपास की बस्तियों के बच्चों को उपहार भेंट कर उन्हें अपनी तरह शालीनता से त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करेंगी। इस महोत्सव में गौशाला के पास की बस्तियों के बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें राधा-कृष्ण बना कर फाग महोत्सव मनाया गया। सभी बच्चों को उपहार भी भेंट किए गए। अंत में समिति के अध्यक्ष रामविलास राठी ने आभार माना।