बाणगंगा क्षेत्र में राधा-कृष्ण रास रंग  फाग यात्रा 12 मार्च को

सूखे प्राकृतिक रंगों की होगी वर्षा
इदौर, । देवी अहिल्या युवा मंच के तत्वावधान में बाणगंगा क्षेत्र की सबसे बड़ी राधा-कृष्ण रास रंग फाग यात्रा का आयोजन 12 मार्च रंगपंचमी को किया जाएगा।  फाग यात्रा सुबह नौ बजे  कुशवाह नगर स्थित श्रीराम मंदिर से निकलकर मरीमाता चौराहा स्थित सिध्द गणेश मंदिर तक जाएगी, जिसमें सूखे व प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर पानी की बचत करने और पर्यावरण का संरक्षण करने का संदेश दिया जाएगा।
महाराणा प्रताप सभागृह में इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष टीनू कश्यप व अनिल तिवारी, पार्षद सीमा डाबी, पराग कौशल, दिलीप मिश्रा, कृष्णवल्लभ डाबी, गोविंद पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, अशोक निगोते सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।  आभार दीपेंद्रसिंह सोलंकी ने माना।
फाग यात्रा में आदिवासियों की टोली नृत्य करते हुए चलेगी एवं मिसाइल से 200 फीट की दूरी तक रंग-गुलाल की वर्षा की जाएगी। ऊंट, घोड़े एवं रनगाड़ों पर सवार बच्चे अनेक महापुरुषों की वेशभूषा में नागरिकों का अभिवादन करते हुए शामिल होंगे। शहर के प्रमुख राजनेता भी इस फाग यात्रा में आमत्रित किए गए हैं। समापन के मौके पर ठंडाई एवं फलाहार-स्वल्पाहार का वितरण होगा।