मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा को महाराष्ट्र के ग्लोबल न्यास द्वारा भूषण सम्मान

इंदौर, । माई मंगेशकर सभागृह में रविवार को महाराष्ट्र के स्वशासी बेलगांव विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थान ग्लोबल न्यास द्वारा शहर के प्रख्यात मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा आदित्य को भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। यह अलंकरण देश के अग्रणी मुद्रा संग्राहकों को प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर बेलगांव वि.वि. के के.सुनील ने कहा कि इंदौर के गिरिश शर्मा जीवन भर मुद्रा जगत में अनुसंधान एवं संरक्षण का काम कर रहे हैं और प्राचीन भारतीय विरासत के संरक्षण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह ने शर्मा को यह अलंकरण प्रदान किया। उनके साथ शहर की अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद एवं समाजसेवी बंधु मौजूद थे।