इंदौर, । दशहरा मैदान पर गुड़ी पड़वा से राम नवमीं तक आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव एवं 108 कुंडीय श्रीराम जानकी सर्वविजय महायज्ञ के लिए ‘सबके राम’ आयोजन हेतु भूमि पूजन रविवार सुबह दत्त माउली संस्थान के अण्णा महाराज, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास एवं मालवांचल के विभिन्न धर्मस्थलों से आए साधु-संतों के सानिध्य में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा, योगेश गेंदर एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल का नामकरण ‘अवध लोक’ किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक एवं लोक कल्याण समिति के महेन्द्रसिंह चौहान और प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि इस मौके पर यज्ञाचार्य पं. माधव रामानुज शास्त्री ने यज्ञ की महत्ता बताई। 22 मार्च से 30 मार्च तक होने वाले इस दिव्य आयोजन में 151 पंडितों द्वारा 108 कुंडीय महायज्ञ होगा, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों यजमान युगल सहभागी बनेंगे।