इंदौर। मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे और केएफडब्ल्यू जर्मनी के दल के साथ इंदौर के पोलोग्राउंड स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय सभागार में गुरुवार देर शाम मिटिंग हुई। इसमें प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने बताया कि भारत सरकार एवं मप्र सरकार की प्राथमिकता वाले आरडीएसएस के तहत राज्य में बिजली संबंधी 6 हजार करोड़ के कार्य होंगे। पहले चरण के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। इससे बिजली वितरण और अच्छा होने के साथ ही मौजूदा लॉस सतत घटाने में मदद मिलेगी। श्री दुबे ने जर्मनी के दल को फीडर सेपरेशन कार्य में गंभीरता से सहयोग करने को कहा। श्री दुबे ने बताया कि कुछ जिलों में मिक्स फीडर है, इनसे कृषि के फीडरों को अलग करना जरूरी है, इसके लिए नई लाइनें स्थापित करना होगी। जर्मनी के दल में प्रमुख रूप से सुश्री हिली हेनेब, श्री साकेत घोष, श्री हेमंत भटनागर शामिल थे। दल ने मप्र ऊर्जा विभाग को स्मार्ट मीटर सहित विभिन्न परियोजनाओं में संपूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। उक्त दल शुक्रवार को भोपाल बिजली वितरण कंपनी के तहत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा।