माचलपुर :- नगर में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व भव्य रूप से मनाया गया वा पहली बार नगर में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष गीताबाई मालवीय ने झंडे की पूजन कर विधिवत रूप से इस अवसर नगर के शिवालयों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान हुये साथ श्रद्धालुओं द्वारा देर रात्रि तक अभिषेक होते रहे वही बाघेश्वर धाम मनकामनेश्वर महादेव मंदिर बिल्लेश्वर महादेव वा गुप्तनाथ महादेव से शिव बारात बैंड बाजो चलित झांकियों के साथ शुरू हुई बारात नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी जहा भक्तों ने पूजा अर्चना की वही यात्रा में साथ चल रहे लोगो का जलपान से स्वागत किया साथ घर की छतों से पुष्पवर्षा की आगे आगे युवा बाबा के जयकारे लगाते वा थिरकते चल रहे थे बारात भद्रकाली मंदिर पहुची जहा शिव शक्ति का मिलन हुआ शानदार आतिशबाजी की गई यहाँ पलोखेड़ा चौराहे बजरंग रोड होते शिव यात्रा मंदिर पहुची जहा महाआरती हुई प्रसाद वितरण हुआ वही बाघाबल्डी पर रात्रि में भजन संध्या हुई जो देर रात्रि तक चली मेले के दूसरे रोज रविवार को भी भजन संध्या होगी वही सोमवार को अखिलभारतीय स्तर का कवि सम्मेलन होगा इस तरहा नगर में पहली बार शिवरात्रि पर तीन दिवसीय मेले की प्रथा शुरू नगर परिषद के प्रयास जनता के सहयोग से शुरू हो गई ।
मध्यप्रदेश दर्शन से ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट