– वार्ड 5 की बेक लाईनों से ट्रकों से निकला गाद और कचरा-
पहले करवाई सफाई, अब कचरा नहीं फेंकने के लिए कर रहे प्रेरित
इंदौर।देश में इंदौर स्वच्छता में 6 बार नंबर वन का खिताब ला चुका हैं, स्वच्छता का सातवां आसमान भी छुने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी परिषद जी जान से जुटी है। इसका ताजा उदाहरण वार्ड क्रमांक 5 में देखने को मिल रहा है, जहां इन दिनों यहां के पार्षद और नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चैहान, गुडडू जनजागरण कर रहे हैं। यहां की बेकलाईनों से पिछले दिनों में ट्रकों से गाद निकाला गया और इसके बाद पार्षद चैहान ने गलियों, चैराहों पर होर्डिंग लगवाकर कचरा बेकलाईनों में नहीं डालने के लिए निवेदन किया और अब स्वयं सुबह वार्ड की गलियों में घुमकर रहवासियों से चर्चा कर रहे है। चैराहों पर नुक्कड सभाएं कर रहे हैं, ताकि बेकलाईनों में सडकों पर लोग कचरा नहीं डालें।
– एक से दो फीट भरी थी बेकलाईनें पिछले दिनों जब निगम की टीमों ने यहां काम करना शुरू। एक के बाद एक गलियों को साफ करने का सिलसिला षुरू हुआ। कई गलियों एक से दो फीट तक गाद भरी थी, जिसका कारण कई रहवासियांे द्वारा बेकलाईनों में घरों की बाथरूमों की लाईनें खुली छोड देना और फिर कचरा डालना था। पार्षद चैहान का कहना है कि इसके चलते पहले हमने बेकलाईनों को साफ करने का काम षुरू किया और साथ ही रहवासियों को जागरूक करना षुरू किया।
– कचरा डालने वाले सब निर्दोश चौहान बताते हैं कि जब चुनाव में जनसंपर्क के दौरान गए तब लोग हाथ पकडकर बेकलाईनें दिखाते थे। तब ही सोच लिया था, सबसे पहले बेकलाईनों की सफाई का काम करना है, क्योंकि इस गंदगी से कई बीमारियां जन्म लेती है। इसके साथ ही हमें स्वच्छता में जो नंबर वन का तमगा मिला है उसे भी बरकरार रखना है। खासबात है कि इन बेकलाईनों में कचरा वहीं रहने वाले रहवासी डालते हैं, इनमें भी कुछ और खासकर किराएदार जो दूसरी तीसरी मंजिल पर रहते। ऐसे में सब एक दूसरे पर आरोप लगाते, लेकिन कोई स्वीकार नहीं करता की कचरा कौन डाल रहा। इसके लिए हमने जनजागरण को माध्यम बनाया कि जब तक लोग स्वयं नहीं सुधरेंगे इसका स्थाई निदान नहीं होगा।
– सुबह सुबह पहुंच जाते हैं प्रभारी इस जनजागरण के लिए पार्षद एवं प्रभारी चैहान ने सुबह का वह समय चुना जब लोग पानी भरते हैं और नौकरी धंधो पर जाने वाले रहवासी घर पर रहते हैं। कारण है कि वार्ड 5 में सभी काॅलोनियां अवैध है, कई बस्तियां है। ऐसे में यहां मध्यम और निम्न वर्ग के लोग रहते हैं। चैहान के पास विधानसभा 1 की विकास यात्रा की जिम्मेदारी भी है, वे महापौर परिषद के सदस्य भी हैं। ऐसे में सुबह वार्ड में रहवासियों से मिलकर वे विकास यात्रा और अपने राजस्व विभाग की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं।