इंदौर। किसी भी सामाजिक परिचय सम्मेलन की सफलता का पैमाना सजाती बंधुओं की उपस्थिति से ज्यादा उस सम्मेलन में आपसी सहमति से रिश्ते तय होना माना जाता है कुछ ऐसा ही हुआ गांधी हाल के नवनिर्मित हॉल में जब क्षत्रिय मराठा सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित 22 वा अखिल भारतीय क्षत्रिय मराठा मिलन समारोह पहले दिन ही लगभग डेढ़ सौ से अधिक युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया
। क्षत्रिय मराठा सोशल ग्रुप के संयोजक गिरीश चव्हाण ने बताया की प्रथम दिवस हॉल के प्रांगण में अभिभावकों के लिए आपसे बातचीत के लिए जो स्थान निर्धारित किया था उस पर रात्रि तक अभिभावक आपस में अपने युवक और युवतियों के जीवन साथी की खोज में लगे रहे शाम के 7 बजे तक अभिभावकों से प्राप्त हुई उसके अनुसार लगभग 8 से अधिक रिश्ते तय हो चुके हैं जिसकी घोषणा आज मिलन समारोह के दूसरे और अंतिम दिन की जाएगी।
समारोह मे हाई टेक व्यवस्था की गई है जिसके तहत युवक और युवतियो की जानकारी सतत इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से दिखाई जा रही है।