इंदौर~ शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाकलीवाल एवं जौहर मानपुरवाला ने शासन से मांग की है। कि इंदौर में संचालित सभी एनजीओ की तुरंत जांच की जावे और अगर वहां कोई लापरवाही बरती जा रही हो तो उसे व्यवस्थित किया जावे।
पिछले दिनों अनुभूति सेवा संस्थान में दिव्यांग बच्ची के गर्भवती हो जाने की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने वहां के व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि हर माह जब एनजीओ का इंफेक्शन होता है,तो जांच करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब हम उम्र के जवान बच्चे बच्चियां एक साथ रह रहे हैं। तो क्या यह बात उनके अभी तक नॉलेज में नहीं आई या फिर अनदेखा किया गया। इस तरह की घटना होना घोर लापरवाही का प्रतीक है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता ने आज ज्ञापन के माध्यम से माननीय कलेक्टर महोदय से मांग की है कि इंदौर के सभी संचालित एनजीओ जहां पर बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग रहते हैं। उन एनजीओ की तुरंत जांच की जावे और अगर वहां पर किसी भी तरह की लापरवाही बरती जा रही है। तो वहां के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जावे जिससे आगे कोई इस तरह की घटना ना हो सके।
आज इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय श्री इलैयाराजा टी जी को शहर कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया।