इंदौर ।राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) एवं बी.एन. कालानी बिल्डिंग ट्रस्ट (रजि.) के संयुक्त तत्वाधान में पंडितजी सेवा न्यास के माध्यम से आनंद ज्वेलर्स के सहयोग से पार्श्व आरोग्यम् पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंसर की प्रारंभिक जांच शिविर सभी वर्ग की महिलाओं के लिए लगाया गया जिसमे सेकड़ो महिलाओं ने जांच करवाई |
इस अवसर पर ओ.पी.डी. सेंटर का लोकार्पण किया गया | जिसका अनुदान स्व. श्रीमति बादलदेवी टोडरमल कटारिया की पुण्य स्मृति में श्री दिलसुखराजजी, श्री खूबचंदजी, श्री ज्ञानचंदजी, श्री कैलाश जी कटारिया द्वारा प्रदान किया गया | पार्श्व आरोग्यम् पर संचालित शिविर का उद्घाटन आनंद ज्वेलर्स के श्री हरभजन जी आनंद एवं श्री गौरव जी आनंद ने किया |
श्रीमति किरण सिरोलिया के मंगलाचरण से प्रारंभ हुए समारोह में स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी भटेवरा ने दिया | डॉ. शरद डोसी द्वारा ओ.पी.डी. सेंटर की जानकारी प्रदान की गयी | इस अवसर पर डॉ. सुधीर कटारिया ने ब्रेस्ट केंसर मुक्त इंदौर की परिकल्पना को रखा |
ब्रेस्ट केंसर की बीमारी से जीत चुकी महिलाओं के संगिनी ग्रुप ने ब्रेस्ट केंसर से सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए प्रेजेंटेशन दिया | संगिनी ग्रुप की बहनों ने कहा कि कोई भी केंसर पीड़ित महिलाओं की सेवा के लिए हम हमेशा तत्पर एवं तैयार है |
कार्यक्रम का संचालन जिनेश्वर ने एवं आभार डा शरद डोशी ने व्यक्त किया | राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ |