इंदौर | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर विकास प्राधिकरण शहर को एक और सौगात देने जा रहा है। आगामी 13 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा फूटी कोठी चौराहा पर बनाने वाले 6 लेन फ्लाय ओवर का भूमि पूजन किया जाना है। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने, आज इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा फूटी कोठी चौराहा पहुँचे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर श्री चावड़ा ने उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
श्री चावड़ा ने बताया फूटी कोठी चौराहा पर 55 करोड़₹ की लागत से बनने वाला यह 6 लेन फ्लाय ओवर 625 मीटर लंबा एवं 24 मीटर चौड़ा होगा। इसकी निर्माण एजेंसी मैसर्स पाथ इंडिया लिमिटेड होगी, इसके बन जाने से एक ओर जहां धार रोड से आने वाला ट्रैफिक सीधे एबी रोड और कैसरबाग ब्रिज की ओर जा सकेगा वही रिंग रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक जो राजीव गांधी चौराहे से धार रोड की ओर जाना चाहता है वह बिना किसी बाधा के धार रोड की ओर प्रस्थान कर सकेगा
निरीक्षण के दौरान विधायक एवं पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, आईडीए सीईओ श्री आर.पी. अहिरवार एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।



