राऊ विधानसभा की वार्डों में निकली विकास यात्रा को मिला जनता समर्थन

बिचौैली मर्दाना के रहवासियों को 3 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात

इन्दौर।  शहर में निकलने वाली विकास यात्रा को शहर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे ड्रेनेज, पानी व लाईट की समस्या से जनप्रतिनिधि न केवल निजात दिला रहे हैं बल्कि वहां के रहवासियों के विकास के लिए भी हर संभव मदद कर रहे हैं। राऊ विधानसभा की वार्डों में निकलने वाली विकास यात्रा के दौरान रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं जैसे ड्रेनेज, पानी, लाईट की समस्याओं के साथ-साथ उन्हें बगीचों की सौगात भी दी जा रही है। राऊ विधानसभा में वार्ड क्रमांक 76 बिचौली मर्दाना में विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा बिचौली हप्सी, मानवता नगर, भूरी टेकरी, नीर नगर, बिचौली मर्दाना, संजना पार्क आदि क्षेत्रों में निकली। जहां मधु वर्मा जी के नेतृत्व में 7 बगीचों व 3 सड़कों का लोकार्पण किया गया। बिचौली मर्दाना में 3 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से विकास की सौगात यहां जनता को दी जा रही है। बिचौली मर्दाना में निकली विकास यात्रा में बबलू शर्मा, मुकेश पंवार किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष, ठाकुरसिंह आवंलिया, गणपतसिंह गौड़, पुरूषोत्तम जायसवाल, विजय बिलौरिया, राजेश वानखेड़े, नारायण पटेल, गुड्डा पटेल, महेंद्र शुक्ला, आशीष पिंगले, समेंद्रसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में रहवासी व आमजन मौजूद थे। वार्ड 77 में अनुराधा नगर में 1 करोड़ 35 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य- अनुराधा नगर में 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे। अनुराधा नगर में रहवासियों की ड्रेनेज की समस्या को ध्यान रखते हुए 5 किलोमीटर की ट्रीट मेन्ट प्लांट लाईन बिछाकर ड्रेनेज की समस्या हल की गई। 1 करोड़ 35 लाख रुपए से इस क्षेत्र का विकास किया जाना है साथ ही लिंबोदी में 20 सालों से आवागमन में होने वाली परेशानी से आम जनों को निजात मिल सके उसके लिए मधु वर्मा के नेतृत्व में सड़क व बगीचों का लोकार्पण भी इस अवसर पर किया गया। रहवासियों व बच्चों को 50 लाख रुपए की लागत से बगीचों का सौंदर्यकरण भी किया जा रहा है। इसी के साथ ग्राम पंचायत की सीमा में आने वाले क्षेत्र जो कि अब नगरी क्षेत्र में विलय हुए हैं उन क्षेत्रों में भी विकास की सौगातें दी जा रही है।