आरोपियों के कब्जे से इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी किए गए 08 दोपहिया वाहन बरामद

 

इंदौर –  पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना भंवरकुआ क्षेत्र से 03 संदिग्ध व्यक्ति *01. प्रशांत चौधरी निवासी हिम्मतनगर पालदा इंदौर, 02.राडू उर्फ करण साखले निवासी नेमावर रोड उद्योग नगर इंदौर, 03.अनीश राठौड़ निवासी कमला नगर इंदौर हाल पता- श्रद्धा सबुरी द्वारकापुरी इंदौर* को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने इंदौर क्षेत्र के थाना द्वारकापुरी से 02 वाहन, थाना भवरकुआं से 03 वाहन , थाना सराफा से 01, एवं थाना संयोगितागंज क्षेत्र से 01 वाहन, पातालपानी थाना किशनगंज से 01 इस प्रकार कुल 08 दो पहिया वाहन चोरी करना बताया।

आरोपी प्रशांत एवं अनीश द्वारा चोरी करके अपने साथी करण उर्फ राडूके माध्यम से मोटरसाइकिल को कटवा कर बेचना भी बताया। जिस के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना भवरकुआं पर पूछताछ कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।