मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने आज भोपाल में दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

इन्दौर।शेख अलीम, एडव्होकेट प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग ने बताया कि, आज भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने महामहिम राजपाल महोदय को माननीय राष्ट्रपति के नाम बाबा रामदेव के विरोध में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एडव्होकेट वसीम कुरैशी, एडव्होकेट आरिफ खानबउपस्थित थे।

शेख अलीम ने बताया कि, बाबा रामदेव इस्लाम मजहब और ईसाई धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाला बयान दिया रहे हैं। जिसमें वह इस्लाम धर्म में आतंकवाद बनाए जाने हिंदू बहन बेटियों को अगवा करने जैसे आरोप मुसलमानों पर लगा रहे हैं साथ ही ईसाई धर्म के धार्मिक स्थल चर्च में इस तरह के पाप करने वाले अपराधी ही जाते हैं और मोमबत्ती लगाकर अपने किए हुए अपराधों की माफी मांगते हैं जिससे गुनाह माफ हो जाते है। इस तरह के विवादित बयान देकर ईसाई धर्म को भी अपमानित करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस तरह के बयान देश के दो समूहों के खिलाफ घृणा फैलाकर देश में एकता और अखंडता के बीच जहर घोलने और नफरत फैलाने वाला कार्य एक गैर जमानती अपराध है बाबा रामदेव के इस बयान से करोड़ों मुसलमानों और ईसाइयों की धार्मिक भावना को गहरी ठेस पहुंची है।
शेख अलीम ने कहा कि, ऐसी नफरते फेलाने का नतीजा यहा है कि, अल्पसख्ंयक वर्ग देश में न कमा पा रहा है ना अपने परिवार का पालन पौषण कर पा रहा है। शौक्षणिक संस्थान में नौकरी कर रहे एक वर्ग विषेष (मुस्लिम समुदाय) के शिक्षको और अन्य कर्मचारियो के विरूद्ध छात्रो का इस्तेमाल कर झूठे अरोपो के अधार पर विपरीत माहौल बनाकर इस्तीफा देने हेतु दबाव बनाया जा रहा है और झूठी कार्यवाही की जा रही है जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी निष्पक्ष जांच न कर असत्य प्रकरण पंजीबद्ध कर झूठी कार्यवाही की जा रही है जो पूर्ण रूप से अवैधानिक एवं कानून के विरूद्ध होकर, भारतीय संविधान में दिये मौलिक अधिकारो के विरूद्ध है।
हमने ज्ञापन देकर मांग की है कि, मुस्लिम समुदाय और ईसाई धर्म क्या आस्था का सम्मान करते हुए देश में आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए बाबा रामदेव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि, धर्म पर गलत बयानबाजी करने वालो को रोका जा सके।