इंदौर, । गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित गीता भवन हास्पिटल को बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से लगभग 32 लाख रुपए मूल्य की सोनोग्राफी मशीन प्राप्त हुई है। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री राम विलास राठी ने बताया कि वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के सानिध्य में फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने गीता भवन ट्रस्ट मंडल के मनोहर बाहेती, प्रेमचंद गोयल, अस्पताल प्रबंध समिति के सचिव दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, राजेश गर्ग केटी, हरीश माहेश्वरी, पवन सिंघानिया की मौजूदगी में नई मशीन का पूजन कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर इस मशीन का लोकार्पण किया। इस मौके पर अस्पताल के निवृत्तमान डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर एवं अन्य सहयोगियों का भी सम्मान किया गया