इंदौर. जी 20 कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश के इंदौर को भी एक कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला है इस में G20 कार्यक्रम के तहत पहली कृषि कार्य समूह की बैठक इंदौर में होगी l 13 से 15 फरवरी को होने वाला यह वैश्विक कार्यक्रम इंदौर के शेरेटन ग्रांड पैलेस में आयोजित किया जाएगा l इसी के मद्देनजर होटल एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर पुरी तरीके से सजग है और समय समय पर होटल अपने स्टाफ को किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिए ट्रैनिंग प्रोग्राम चला रहा है जिसे लेकर आज इंदौर फायर ब्रिग्रेड की टीम होटल पहुंची और वहां के रेस्टोरेंट और हाउस किपिंग स्टाफ को फायर सेफ्टी की जानकारी दी साथ ही आपातकालिन स्थिति से कैसे निपटा जाए उसके भी तरीके बताएं गए ।
फायर ब्रिग्रेड के अधिकारी एस एन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी जी 20 कार्यक्रम को देखते हुए ये फायर मॉक ड्रिल रखी गई थी यहां हमारे द्वारा होटल शेरेटन के स्टाफ को कई तरह के आग के प्रकार और स्थिति से परिचय करवाया गया और उन्हें इन से बचने के उपाय भी बताएं गए।
20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिलG20 2023 सदस्य: भारत (मेजबान), अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के।
G20 अतिथि देश: बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात।
G20 की अध्यक्षता के रूप में, भारत G20 बैठकों और शिखर सम्मेलनों के लिए एजेंडा तय करेगा और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए सदस्य देशों के प्रयासों में समन्वय स्थापित करने के लिए काम करेगा।
भारत भर के 50 से अधिक शहरों में वर्कस्ट्रीम के स्कोर पर 200 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। भारत भर के 50 से अधिक शहरों में वर्कस्ट्रीम के स्कोर पर 200 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।