अग्रवाल परिषद के सदस्यों ने यातायात नियमों के पालन एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली

इंदौर, । अग्रवाल परिषद का वार्षिक मेला एबी रोड स्थित आनंदम गार्डन पर समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल के आतिथ्य में 130 युगल सदस्यों की मौजूदगी में पारंपरिक खेलों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी सदस्यों ने शहर में यातायात नियमों के पालन एवं शहर को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ भी ली।

परिषद के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, समन्वयक अनिल गोयल एवं सचिव रितेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर परिषद के सदस्यों की परिचय पुस्तिका का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस पुस्तिका में सभी सदस्यों के परिवार, व्यवसाय, जन्मदिवस, विवाह की वर्षगांठ सहित परिवार की सम्पूर्ण जानकारी सचित्र प्रकाशित की गई है। कार्यक्रम में पुस्तिका के संपादक अनिल गोयल, अशोक बूबना एवं प्रकाश ऐरन का सम्मान भी किया गया। अतिथियों का स्वागत मेला संयोजक शिव जिंदल एवं बी.एम. गुप्ता ने किया।