इंदौर । सोनोग्राफी जैसी महंगी जाँच के लिए भी आम आदमी को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यह जाँच अति न्यूनतम शुल्क पर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा *चमेलीदेवी अग्रवाल रेडक्रॉस डायग्नॉस्टिक सेंटर, छावनी हॉट मैदान पर शुरू हो चुकी है।* जिसमें सभी प्रकार की सोनोग्राफी की जाँचें अत्याधुनिक मशीन ( wipro GE LOGIQ P-9 R3 ) जर्मनी के द्वारा अतिन्यूनतम शुल्क में उपलब्ध रहेंगी.।पेट की *सोनोग्राफी मात्र 350/- रू में* उपलब्ध है।
अपर कलेक्टर डॉ अभय बेड़कर और शिव कुमार सोनी ने बताया यहाँ OPD मात्र 10/- रू.(डॉक्टर की फीस )जिसमें सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श एवं चिकित्सा सलाह मात्र ₹10 में उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी प्रकार के एक्सरे भी अति न्यूनतम शुल्क में प्रारंभ हो चुके हैं जैसे छाती का एक्स-रे मात्र 69/- रू. में उपलब्ध है। मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी की जाँचे भी अति न्यूनतम दरों पर की जा रही है। खून की सभी प्रकार की जांच के लिए इंदौर के भी एरिया से सैंपल कलेक्शन की सुविधा पूर्णता निशुल्क है