इंदौर । एबी रोड मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर के 20वें वार्षिकोत्सव का समापन बर्फानी धाम पानी की टंकी के सामने स्थित कमल नयन उपवन पर खलीलाबाद उ.प्र. से आए भजन सम्राट हरमिंदरसिंह रोमी की भजन संध्या के साथ हुआ। इस मौके पर जयपुर से आए कलाकारों ने मंदिर स्थित खाटू श्याम सरकार का मनोहारी श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। भजन सम्राट रोमी ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर आधी रात तक हजारों भक्तों को बांधे रखा। भजन गायक रवि शर्मा ने भी अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी। विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं निगम सभापति मुन्नालाल यादव अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शुभारंभ पावन ज्योत के पूजन एवं 56 भोग दर्शन के साथ हुआ। भक्तों ने कतारबद्ध होकर दरबार के दर्शन किए। अतिथि भजन गायकों का स्वागत मदनलाल शर्मा, अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल, पृथ्वीराज चितलांगिया, सुरेश रामपीपल्या, राजकुमार चितलांगिया, ओम शर्मा, अनिल तांबी, रामलाल जांगीड़ आदि ने किया। मनोज चितलांगिया ने बताया कि इस मौके पर आरती एवं प्रसाद वितरण में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे