दंत रोग चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ

इन्दौर।राष्ट्रीय श्वेताम्बर जैन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बी एन कालानी बिल्डिंग कम्यूनिटी हाल मनोरमगंज,इंदौर पर संचालित पार्श्व आरोग्यम (OPD सेन्टर) पर अत्याधुनिक दंत चिकित्सा सेवा यूनिट गुरुवार 26 जनवरी 2023 को स्व.श्री सुरेशचंद प्रभादेवी लुनावत की स्मृति में श्री संजय सोनिया जी लुनावत 6PM परिवार के सोजन्य से प्रारंभ की गई।

समारोह के प्रारंभ में गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन 6पीएम के मुख्य सम्पादक श्री संजय लुनावत,ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा,महामंत्री श्री जिनेश्वर जैन,लुनावत समूह के श्री दीपक जैन,श्री रोहन लुणावत,श्री रमेश भंडारी द्वारा किया गया।

लुणावत समूह द्वारा प्रदत्त अत्याधुनिक दंत चिकित्सा यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि श्री संजय लुणावत ने कहा की स्वास्थ्य हमारे जीवन की पहली प्राथमिकता है हमे अपने पुरुषार्थ से कमाई लक्ष्मी का मात्र एक प्रतिशत उपयोग भी मानव समाज की सेवा में करे तो हम स्वस्थ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में कदम बड़ा पाएंगे।

प्रारंभ में गणतंत्र दिवस एवम् बसंत पंचमी की शुभकामनाए व्यक्त की। उन्होंने कहा की मेरे पिताजी शिक्षक थे और उन्होंने जो संस्कार दिए वो आज हमारे सामने है हमे अपने बच्चो में सुसंस्कारों का बीजारोपण करे और करुणा,दया,परोपकार आदि से नई पीढ़ी को अवगत कराए।
श्री संजय लुनावत ने राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित ओपीडी सेंटर हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। विशेष अतिथि के रूप में पधारे डा निशांत खरे ने अपनी चिर परिचित शैली में कहा की हमे स्वास्थ सुविधाओ के निरंतर विकास में अग्रणी रहना चाहिए और आपका ट्रस्ट जिन गतिविधियों को संचालित कर रहा है वे स्वागत योग्य है और आज मेरे भाई श्री संजय लुणावत जी द्वारा डेंटल यूनिट प्रारंभ की वह प्रसंसनीय प्रेरणादायी है। ट्रस्ट द्वारा संचालित ओपीडी सेंटर पर सेवा प्रदान करने वाले डॉ.दीपेश कोठारी, डा.गजेंद्र भण्डारी, डा. जी डी मालानी, डा. एस एम नैय्यर, डा.अरुण पटवा, डा.धीरज गांधी, डा. एम के चड्डा, डा. चंदन फाफरिया, डा. चित्रा श्रीवास्तव, डा.हिमांशी जैन, डा.प्रतिभा डोशी, डा अतुल नाहर, डा.ललित कोठारी, डा.विजय छजलानी, डा शरद डोशी, डा. आंकक्षा थोरा, डा.रत्नेश खरे, डा.हर्षल शाह, डा. शौभाग्य जैन, डा. एम के नाहर, डा अक्षत वर्मा, डा.सुर्येश गोलेछा, डा.कैलाश सेठी, डा.अंकित थोरा, डा.मनीष देवघर, डा. अशिम कापड़िया, डा.संध्या पवार, डा.विशाल सेठिया, डा राजीव चौधरी, डा विनीता कोठारी,डा.सुरभि वाधवानी सहित लगभग 40 डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।

स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रकाश भटेवरा ने दिया। ओपीडी सेंटर की जानकारी डा शरद डोशी ने तथा सम्मान समारोह का संचालन डा विजय छजलानी ने किया।
स्वागत सर्व श्री दिलीप सी जैन,राजेंद्र सुराणा,पियूष जैन,दीपक भटेवरा, लक्ष्मीकुमार मुछाल, कृष्ण कुमार रूठिया, पवन जैन,विक्रम श्रीमाल,सुनील जैन,अशोक सुराणा,सुनील झेलावत,राजकुमार जैन,पदम तातेड, बसंत बाफना, सी ए विनोद जैन,राजेश झामड़,मनीष सकलेचा,दीपक जैन,रवि जैन,गोपीलाल सामोता, शैलेश बोकडिया, भवर लाल कांसवा,श्रेणिक तातेड, ने किया।
मंगलाचरण श्रीमति कल्पना पटवा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन जिनेश्वर जैन ने किया।