इंदौर।।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि आज जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया, कार्यालय पर झंडा वंदन किया गया उसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि आज विश्व में भारत को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रभावी देश के रूप में जाना जाता है भाजपा कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाती है उसका समस्त कार्यकर्ता निष्ठा के साथ निर्वहन करते है। देश के प्रति हम हैं यही भाव आते हैं कि तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें के न रहें।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,गोपीकृष्ण नेमा,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा,सविता अखंड,संदीप दुबे,शैलजा मिश्रा,सौगात मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।