इंदौर, । संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। आज सुबह प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय वि.वि. की बहनों ने रीगल चौराहे पर स्थापित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर पहुंचकर देश के लिए शहीद हुए सैन्य बल को पुष्पांजलि समर्पित की। शनिवार रात जाल सभागृह में शहर के 12 प्रमुख विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुतियां देकर समूचे माहौल को तिंरंगामय बनाए रखा। प्रख्यात गायक प्रसन्न राव एवं उनकी टीम ने भी अपने फिल्मी गीतों से खचाखच भरे जाल सभागृह को बांधे रखा। सोमवार को भी अभियान के तहत विभिन्न आयोजन होंगे। दुआ सभागृह में श्री विजय सोहनी द्वारा निर्मित देश के परमवीर चक्र विजेताओं के चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी प्रारंभ होगी। संध्या को गांधी हाल स्थित अभिनव कला समाज के सभागृह में ‘दरोगाजी चोरी हो गई’ नाटक का मंचन होगा।
संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, मुकुंद कारिया एवं स्नेहल मेहता ने बताया कि आज सुबह ब्रह्मकुमारी बहनों ने हेमलता दीदी एवं अनिता बहन के सानिध्य में इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर पुष्पांजलि समर्पित की और देश के अनाम शहीदों को शिद्दत से याद किया। सभागृह में आयोजित अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सत्यसांई विद्याविहार द्वितीय एवं सन्मति हायर सेकंडरी स्कूल तथा वैष्णव कन्या विद्यालय संयुक्त रूप से तृतीय विजेता रहे। विजेताओं को क्रमशः 7500, 5000 एवं 3000 रु. के नकद पुरस्कार के साथ समाजसेवी वीरेन्द्र गोयल, विष्णु बिंदल, पत्रकार राजेश चेलावत, सहोदय की चेयरमैन श्रीमती कंचन तारे एवं पार्श्व गायक प्रसन्न राव ने प्रशस्ति पत्र भेंट किए। इसके पूर्व बच्चों ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा जैसे देशभक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुतियां दी।
स्कूली बच्चो ने निकाली यातायात जागरुकता के लिए रैली – अभियान के तहत सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बंगाली चौराहा से अपने शांति नगर कालोनी स्थित स्कूल तक यातायात जागरुकता का संदेश देने हेतु रैली का आयोजन किया। बच्चों ने हाथों में यातायात नियमों का पालन करने की तख्तियां ले रखी थीं।