सत्य सेवा संकल्प मंच ने निकाली नशा मुक्त अभियान रैली

इंदौर। कबीर खेड़ी शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के बाद नशा मुक्त अभियान रैली की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से कबीर खेड़ी बस्ती तक रेली निकाली।सामाजिक न्याय विभाग,नशा मुक्त भारत अभियान , महिला बाल विकास सेफ सिटी( वनस्टाप सखी सेंटर,) विधिक साक्षरता,साइबर अपराध जागरूकता अभियान के द्वारा नशा मुक्त इंदौर, नशा मुक्त मध्यप्रदेश, नशा मुक्त भारत बने। इस रैली ,”नशा छोड़ो भारत जोड़ो,नशा छोड़ो परिवार से नाता जोड़ो “जन जन का ये नारा है ,नशा के दूर भगाना है।रैली के बाद संस्था की अध्यक्ष रिचा अग्रवाल ने उन्नत माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई का क्या महत्त्व है इस पर विचार व्यक्त किए। हमारे दैनिक जीवन में” शिक्षा और संस्कृति “का क्या महत्व है।इसके बारे में समझाया। संस्था एक प्रयास,शंकर लाल पोरवाल जी ने विधिक साक्षरता के बारे में जानकारी दी व सुरक्षा कवच बांटे।क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर राधा दामोर जी व सब इंस्पेक्टर शिवम् ढककर जी ने स्कूल स्टाफ,व सभी बच्चों को साइबर अपराध से बचाव एवं आवश्यक नंबर के बारे में जानकारी दी।नशा मुक्त अभियान रैली के बाद संस्था की अध्यक्ष ने बच्चों को सेफ सिटी महिला सुरक्षा,बाल संरक्षण एवं कई योजनाओ के बारे में जानकारी दी। 5 वी6,7,8वी के बच्चों को पढ़ाया और कुछ प्रश्न पूछे।सभी बच्चों के नाम,और परिवार में कोई नशा करता हो तो उन्हें कैसे रोकें यह भी चर्चा की।शासकीय योजनाओं के बारे जानकारी दी।