परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रिय और उपयोगी पहल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर परीक्षा के डर और तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है के अंतर्गत आज इंदौर महानगर की विभिन्न विधानसभाओं में आने वाले स्कूलों में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम हेतु 3 सदस्यीय टोली बनाई गई थी जिसमें श्री अतुल बनवडीकर ,श्री संजय जारोलिया एवं सुरेंद्र गहलोत सम्मिलित रहे उन्होंने बताया कि विधानसभा क्रमांक 1 स्कूलों में प्रतिभागियों की संख्या लगभग 650 रही विधानसभा 2 में 300 से अधिक ,विधानसभा 5 में 70 एवं राऊ विधानसभा में लगभग 1300 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

विधानसभा क्र. 1 के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में आई डी ए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ,पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता विधानसभा क्र. 2 में विधायक श्री रमेश मेंदोला एवं नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे विधानसभा क्र.5 में विधायक श्री महेंद्र हार्डिया राऊ विधानसभा में सांसद श्री शंकर लालवानी एवं पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा सहित विद्यालयों के प्राचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।