इंदौर । “मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद ,कालिदास संस्कृत अकादमी ,उज्जयिनी के दो दिवसीय प्रतिष्ठापूर्ण वेद,दर्शन,कला.साहित्य संवलित *कल्पवल्ली* कार्यक्रम के *वेद शाखा स्वाध्याय शोध संगोष्ठी* में इंदौर के वैदिक विद्वान आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा “वैदिक”.व पंडित किशोर जोशी को *वेद शाखा स्वाध्याय” हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।आचार्य शर्मा वैदिक एवम् किशोर जोशी ने अकादमी के अभिर्ंग नाट्य गृह में शुक्ल यजुर्वेद मांध्यंदिन शाखा के *राष्ट्र परक एवम् लोक मंगलकारी मंत्रों की स्वर सहित प्रस्तुति दी। समारोह में चारों वेदों के विद्वानों को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में
राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के वैदिकों ने भी हिस्सा लिया ।
अकादमी के निदेशक संतोष पंड्या ने विद्वानों का सम्मान किया,समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य वेदतत्व आनंद जी थे,अध्यक्षता प्रो.अजीता त्रिवेदी ने कि सारस्वत अतिथि प्रो.केदार नाथ शुक्ल थे।संचालन डा.सदा नंद त्रिपाठी ने किया आभार अकादमी की उप निदेशक डा.योगेश्वरी फिरोदिया ने माना। राकेश टक्कर,प्रचार प्रमुख,मध्यप्रदेश ज्योतिष।एवम् विद्वत परिषद,इंदौर