इंदौर, । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से चमेलीदेवी योग केन्द्र का शुभारंभ आज सुबह परदेशीपुरा चौराहा स्थित राखोड़ीवाला धर्मशाला पर पार्षद गुड्डा यादव के आतिथ्य में हुआ। शहर में यह तीसरा योग केन्द्र स्थापित किया गया है। चौथा योग केन्द्र एमआर 10 रोड स्थित दिव्य शक्तिपीठ पर 9 फरवरी से प्रारंभ होगा। संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि दिव्य शक्तिपीठ पर 4 से 8 फरवरी तक पांच दिवसीय योग शिविर का ओयोजन होगा, उसके बाद 9 फरवरी से स्थायी केन्द्र खुल जाएगा। आज परदेशीपुरा चौराहे पर आयोजित शिविर में अतिथियों का स्वागत गणेश गोयल, दिलीप अग्रवाल एवं केन्द्र प्रभारी आशा जैन ने किया। शिविर के सहयोगी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक मेधासिंह, तेजाश्री शर्मा, दिव्या शर्मा एवं पिंकी ने करीब 125 शिविरार्थियों को योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया।