इंदौर ।- वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनकी सुरक्षा एवं इन अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (का. व्य. ) श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा अन्य संस्थाओं व विभागों के साथ मिलकर, बच्चों व लोगों में इन अपराधों के बारें में सामाजिक जागरूकता लाने के लिए निरंतर रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री निमिष अग्रवाल एवं अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम भी लगातार साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्कूल/कॉलेज, संस्थान, कॉलोनी/बस्तियों, बाजार, मॉल, सार्वजनिक कार्यक्रमों एव स्थानों पर लोगो के बीच जाकर कार्यशाला ली जा रही है।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम के शिवम ठक्कर एवं गयेन्द्र यादव, अक्षर सामाजिक सेवा समिति की जया शेट्टी, नेहरू युवा केंद्र के विजय यादव तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से लीना श्रीवास अपनी टीम के साथ शासकीय हाई स्कूल संगम नगर में पहुंचे। इनके द्वारा खेलों इंडिया शुभंकर आशा के साथ में खेलों इंडिया गीत के माध्यम स्कूल के स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स एवं विद्यालय के बच्चों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने एवं उनमें खेल की संस्कृति का विकास हो इसी को ध्यान में रखते हुए, बच्चों के साथ खेल खेल में उन्हें इसके प्रति प्रोत्साहित किया गया । इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।
इंदौर पुलिस की टीम ने बच्चों को वर्तमान समय के साइबर क्राइम के बारें में बताते हुए उन्हें इससे बचने के उपाय भी बताये और उन्हें महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों से संबंधित जानकारी भी प्रदान की
इस दौरान शासकीय हाई स्कूल संगम नगर की प्राचार्य अंजली कुलकर्णी एवं स्टाफ व बच्चों ने उपस्थित रहकर जानकारी को बड़े ही गौर पूर्वक सुना तथा कार्यक्रम के अंत में एसपीसी नोडल शिक्षिका श्रीमती अंबिका जी ने सभी का आभार व्यक्त किया