इंदौर, । छत्रीबाग स्थित श्री सांईबाबा मंदिर संस्थान ट्रस्ट का 21वां मिलन एवं सांस्कृतिक महोत्सव धार रोड के एक निजी गार्डन पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महापौर ने मंदिर एवं ट्रस्ट के सेवाकार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। संस्थान में सेवाएं देने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टाफ का सम्मान भी किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर को स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का आव्हान किया। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत ने भी संस्थान से जुड़े चिकित्सकों एवं अन्य सेवाभावी कर्मचारियों का सम्मान किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, उपाध्यक्ष घनश्याम चांडक, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सेठी, हेमचंद्र भांड और प्रमोद मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों का परिचय आशीष साबू ने दिया और पुराने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। चिकित्सकों एवं स्टाफ के सदस्यों ने भी सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।