इंदौर । सांसद शंकर लालवानी की गिनती सरल, सहज और संवेदनशील नेताओं में होती है। शंकर लालवानी की संवेदनशीलता विनीता खजांची कब श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भीगी नज़र आई जब परिवार का आभार मानते हुए सांसद लालवानी का गला भर आया।
सांसद ने कहा कि श्रीमती विनीता खंजांची के परिवार ने निधन के पश्चात उनके अंगदान का पुनीत कार्य कर 7 लोगों को नया जीवन दिया है और वे इसके लिए उनका आभार मानते हैं।सांसद शंकर लालवानी अंगदान को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं और इंदौर में अंगदान के लिए बड़ा अभियान चला रहे हैं।