श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में आत्मनिर्भर फन फेयर मेले का आयोजन

 

इंदौर । ’’श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा 56वॉं वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत ‘‘आत्मनिर्भर फन फेयर मेले’’ का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम महेश जी बसवाल (कॉलेज के पूर्व छात्र एवम पार्षद)इन्दौर के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, जिसमें प्रबंधन वर्ग से महाविद्यालय शासी निकाय अध्यक्ष श्री मनोहर बाहेती, उपाध्यक्ष श्री अरविन्दजी गुप्ता, सचिव श्री देवेन्द्रकुमारजी नागर, सह-सचिव श्री राजकुमारजी भाटिया, कोषाध्यक्ष श्री महेश जी चिमनानी एवम अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –श्री महेश जी बसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ” *गुरु की भक्ति ही सफलता की कुंजी” उन्होंने लघु उद्योग हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।’’*
आत्मनिर्भर फन फेयर – 2023 का उद्देष्य विद्यार्थियों को सफल उद्यमी बनने एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। मेले में विद्यार्थियों द्वारा 30 स्टॉल्स लगाये गये जिसमें फूड झोन, कमर्षियल झोन एवं गेम झोन बनाये गये। मेले का मुख्य आकर्षण – अलग-अलग प्रान्त की संस्कृति एवं व्यन्जन रहेे।
यह मेला भारतीय समरसता एवं सर्वधर्म समभाव की एक अनूठी पहल है। कार्यक्रम में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुवे सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया।
*मिले सुर मेरा तुम्हारा* कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सम्पूर्ण भारत के दर्शन कराए।
आत्मनिर्भर फन फेयर – 2023 के अन्तर्गत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु ट्रेडिषनल थीम पर एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम संचालन डॉ मनीष दुबे एवम डॉ साक्षी मोटवानी ने किया। आत्मनिर्भर फन फेयर – 2023 को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉं. परितोष अवस्थी, समन्वयक प्रो विभोर ऐरन संयोजक प्रो. राकेश उपाध्याय ,डॉ वंदना मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा अन्य सभी प्राध्यापकगण एवं स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा। आभार प्रदर्शन प्रबंध समिति के सचिव श्री देवेन्द्रकुमारजी नागर ने किया।