चंपा चमेली गुलाब सेवंती गेंदा से बना फूल बंगला

इंदौर| पश्चिम क्षेत्र सुपर कॉरिडोर जगद्गुरु रामानंदाचार्य के अनुयायियों का सुबह से देर रात आस्था का मेला देखा गया। जगद्गुरु रामानंदाचार्य के प्रकट उत्सव पर शुक्रवार सुबह से शुरू अखंड रामचरितमानस का समापन शनिवार को हुआ इसके बाद, प्रतिमा सुगंधित फूलों से सजाया फूल बंगला, श्री राम हनुमान और शिव दरबार का अभिषेक किया गया शाम को महा आरती, महा प्रसादी और भजन संध्या में हजारों लोगों ने सहभागिता की।
सुपर कॉरिडोर पर शनिवार को अनोखा आस्था का समागम देखा गया है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य के प्रकट उत्सव पर सुपर कॉरिडोर स्थित सिद्ध स्थान पवन टेकरी पर यहां से गुजरने वाले सुगंधित फूलों की खुशबू से महक उठे। कार्यक्रम संरक्षक पूर्व राज्य मंत्री दर्जा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ पंडित योगेंद्र महंत ने बताया कि 2 दिन में शहर एवं अनेक जिलों से लोग जगद्गुरु के दर्शन करने पवन टेकरी पर आए, शनिवार को कार्यक्रम के विशेष अतिथि मनोहर बैरागी और भरत बैरागी रहे। पवन टेकरी पर सुबह से महंत श्री श्री 1008 शत्रुघ्न महाराज और विशंभर महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ की चौपाइयां के साथ भजनों के लिए मंडली अभी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दे रही थी ।  छप्पन भोग लगाया गया और बड़ी संख्या में बांगड़दा, बड़ा बांगड़दा, गांधीनगर, राजमोहल्ला कालानी नगर, आदि समीपस्थ क्षेत्रों एवं कॉलोनियों के हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की  भजनों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। देर रात ठिठुरते माहौल में लोक भजनों और आस्था की गर्माहट के साथ कीर्तन कर रहे थे।