खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर का 20वां वार्षिकोत्सव बसंत पंचमी को

इंदौर । एबी रोड मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर का 20वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से बसंत पंचमी पर मनाया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी और खाटू श्याम सरकार का पुष्प बंगला भी सजाया जाएगा। पुष्प बंगला जयपुर के कलाकार सजाएंगे। अगले दिन खलीलाबाद (उ.प्र.) के प्रख्यात भजन सम्राट हरविंदरसिंह रोमी की भजन संध्या एम.आर. 9 स्थित बर्फानी धाम पानी की टंकी के आगे आयोजित होगी। मंदिर समिति की बैठक में मदनलाल शर्मा, सुरेश रामपीपल्या, अनिल तांबी, जयप्रकाश इंदौरिया, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे। मंदिर समिति के मनोज चितलांगिया ने बताया कि वार्षिकोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई है।