इंदौर। बिजली आपूर्ति, लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण, शिकायतों के निराकरण के लिए बिजली अधिकारी फोकस रखे। ये तीनों कार्य शासन और कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इनमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने गुरूवार दोपहर ये निर्देश दिए। कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की मिटिंग में उन्होंने कहा कि शासन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की जाए, कही तकनीकी कठिनाई आए तो समय पर समाधान किया जाए। उपभोक्ताओं को भी सूचित किया जाए, उन्होंने कहा कि सिंचाई को छोड़कर जिन उपभोक्ताओं को बिल जारी किया जाता है, उनसे प्रतिमाह संपर्क कर बिल राशि वसूली जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर एप के माध्यम से राजस्व संग्रहण ग्रामवार, दैनिक आधार पर तय करे और एकत्रित किया जाए। श्री तोमर ने कहा कि किसानों को जारी बिलों की शत प्रतिशत वसूली हो, साथ ही घरेलू, गैर घरेलू, उद्योग व अन्य श्रेणी के बकाय़ादारों से राशि जमा कराई जाए। श्री तोमर ने कहा कि मैंटेनेंस की गुणत्ता में बढोत्तरी हो, ताकि किए गए कार्य का कंपनी और उपभोक्ता हित मे लाभ ज्यादा समय मिल सके। उन्होंने कहा कि नए कार्यों की जानकारी संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए, ताकि उनके क्षेत्र में नए कार्यों से वे और आमजन वाकिफ हो सके। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री मनोज झंवर, श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, वरिष्ठ अधिकारीगण श्री एसएल करवाड़िया, कैलाश शिवा, पुनीत दुबे, नरेंद्र बिवालकर, एसआर बमनके, एसआर सेमिल, तरूण उपाध्याय, अंतिम जैन, डॉ. डीएन शर्मा, सुनील पाटौदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।