नए वर्ष के दस दिनों में 28 प्रतिशत ज्यादा बिजली वितरित

इंदौर। नए वर्ष के दस दिनों में मालवा और निमाड़ क्षेत्र के 15 जिलों में बिजली की मांग औसतन 28 फीसदी बढ़ी हुई दर्ज हुई है। दस दिनों के दौरान क्षेत्र में 107 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली वितरित हुई है। पिछले वर्ष 2022 के दौरान इन दस दिनों में कुल 83 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में लगभग 18 प्रतिशत ज्यादा आपूर्ति हुई है, इसी तरह धार जिले में 25 प्रतिशत, खरगोन में 14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, उज्जैन, देवास, रतलाम में भी 30 से 45 प्रतिशत बिजली की तुलनात्मक रूप से ज्यादा मांग रही, उसी के अनुरूप बिजली की गुणवत्ता के साथ आपूर्ति हुई। श्री तोमर ने बताया कि 10 जनवरी को अब तक की सबसे ज्यादा दैनिक आपूर्ति हुई, यह 11 करोड़ 1 लाख यूनिट रही। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार आपूर्ति और उपभोक्ता सेवा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, दोनों ही प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी और कंपनी स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी दायित्व निर्वहन कर रहे है।