बहुरंगी परिचय पुस्तिका का भी प्रकाशन होगा – रवीन्द्र नाट्य गृह में 29 जनवरी को होगा आयोजन
इंदौर, । आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में 29 जनवरी को रवीन्द्र नाट्य गृह में होने वाले अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन का पहला न्यौता विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के गणेश परिवार एवं खजराना स्थित गणेश मंदिर पर समर्पित किया गया। विद्याधाम परिसर स्थित भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना भी की गई। सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब तक 800 प्रविष्ठियां ऑनलाइन मिल चुकीं है।
सम्मेलन के संयोजक पं. दिनेश शर्मा एवं पं. सुरेश शर्मा काका ने बताया कि सम्मेलन का पहला न्यौता विद्याधाम स्थित गणेश परिवार के मंदिर एवं खजराना स्थित गणेशजी को समर्पित किया। सम्मेलन की तैयारियां विधायक पं. रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में युद्ध स्तर पर चल रही हैं। अब तक करीब 800 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें अधिकांश प्रत्याशी उच्च शिक्षित, स्वरोजगार में स्थापित एवं आईटी, प्रोफेशनल के साथ ही डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, एमसीए एवं देश-विदेश में कार्यरत हैं। सम्मेलन स्थल पर बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कम्प्यूटर, ज्योतिष, सम्पर्क, खोया-पाया, पूछताछ, परिचय पुस्तिका वितरण सहित विभिन्न कार्यालय भी स्थापित किए जाएंगे।
जनवरी माह में अ.भा. परिचय सम्मेलन का व्यवस्थित आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है, जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों के युवक-युवती प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त होती हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एजीबीएसएन डॉट इन पर सम्पर्क कर प्रविष्ठियां भेजी जा सकती हैं। देश के अनेक शहरों में प्रविष्ठियां प्राप्त करने हेतु केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं। सम्मेलन में भाग लेने हेतु 15 जनवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों के लिए बहुरंगी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है।