मां के नौका विहार, नगर भ्रमण एवं पुष्प बंगला सहित विभिन्न आयोजन होंगे
इंदौर । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम का 28 वां प्रकाशोत्सव गुप्त नवरात्रि पर 22 से 30 जनवरी तक आयोजित होगा। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में 9 दिवसीय इस महोत्सव में अनेक कार्यक्रम होंगे।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 22 जनवरी को ललितांबा महायज्ञ अनुष्ठान के साथ होगा। प्रतिदिन षोडशोपचार पूजन ललिता सहस्त्र नामावली, लक्षार्चन आराधना एवं 108 दीपों से महाआरती के आयोजन 30 जनवरी तक होंगे। नर्मदा जयंती पर 28 जनवरी पूज्य ‘भगवन’ के श्रीविग्रह के प्रकाशोत्सव में पादुका पूजन, षोडशोपचार पूजन, अभिषेक एवं आरती के बाद मां पराम्बा ललिता महात्रिपुर सुंदरी श्री श्रीविद्या के नौका विहार की जीवंत झांकी के दर्शन होंगे। महाअष्टमी मां अपने भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेगीं। छप्पन भोग के दर्शन होंगे। महानवमी सोमवार 30 जनवरी को भव्य मनोहारी पुष्प बंगला सायं सजेगा, जिसमें मां के दिव्य दर्शन होंगे। मंदिर के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में अनेक जाने-माने संत एवं विशिष्ट अतिथि भी आएंगे।