इंदौर । बर्फानी धाम के पीछे गणेश नगर में शिव- हनुमान मंदिर की साक्षी में नववर्ष की अगवानी में यज्ञ- हवन का अनुष्ठान हुआ। संयोजक तुलसीराम रघुवंशी एवं रेवत सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूर्णाहुति में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र देवाचार्य के शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास महाराज, खातीपुरा राम मंदिर के महंत जानकी वल्लभ दास एवं अन्य संत- महंतों के सानिध्य में महाआरती संपन्न हुई, जिसमें ठा. विजय सिंह परिहार, बलराम अवस्थी, बनेसिंह तंवर, आर. के. शुक्ला, राजू तिवारी, पार्षद सुनीता संतोष लोखंडे, दिलीप सिंह पंवार, अशोक हार्डिया, दूलेसिंह राठौड़ आदि ने भाग लिया । अभिभाषक नरेश माहेश्वरी (महू) का सम्मान भी किया गया। सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया।