लायंस एवं सहयोगी संस्थाओं के अनूठे आयोजन का पहला न्योता दिया खजराना गणेश को

इंदौर, । लायंस क्लब , बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में 17 जन. को राज मोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम पर आयोजित 50 हजार कंबल वितरण एवं 25 हजार नेत्रदान संकल्प के अनूठे कार्यक्रम का पहला न्योता खजराना गणेश को समर्पित किया गया।

इस मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के कुलभूषण मित्तल, डॉ. साधना सोडानी, सपना मित्तल ,डॉ सतीश शुक्ला, योगेंद्र रुनवाल, रतनलाल गुप्ता, शरद मेहता, एसपी नामदेव, परविंदर सिंह भाटिया, यश शर्मा, आनंद जेसवानी , मुरली अरोरा, एन के मेहता, अरविंद बागड़ी सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आज से शहर के सभी 85 वार्डों तथा बस्तियों में निमंत्रण देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इस कार्यक्रम का विश्व कीर्तिमान बनेगा, जिसकी रिकॉर्डिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की टीम भी इंदौर आएगी। कार्यक्रम 17 जन. को दोपहर 12 से 2 तक राज मोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम पर दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा।