इंदौर । शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने आए अनेक मेहमान शहर के प्रमुख धर्मस्थलों के दर्शन करने पहुंचे । सुबह अन्नपूर्णा मंदिर पर 20 प्रवासी भारतीय पहुंचे और मां अन्नपूर्णा, मां कालिका एवं मां सरस्वती के दर्शन किए। मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी एवं स्वामी जयेद्रानंद गिरी से सौजन्य भेंट के बाद ट्रस्ट मंडल की ओर से दिनेश मित्तल, श्याम सिंघल, टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया आदि ने उनकी अगवानी की। यह सभी मेहमान मॉरीशस एवं गोयाना से आए हैं और शहर के धर्म स्थलों के प्रति काफी जिज्ञासा रखते हैं। सभी प्रवासी भारतीय गीता भवन भी गए, जहां उन्होंने राम दरबार, कृष्ण मंदिर एवं हनुमान मंदिर में पूजा -अर्चना की। दोनों धर्म स्थलों पर इन मेहमानों को सूखे मेवे का प्रसाद, माता की चुनरी, साड़ी एवं श्रीमद् भागवत गीता भेंट की गई।