बदमाश चोरी की मोटरसाईकल को मोडीफाई कर हाई स्पीड मोटरसाईकलो से देते थे, घटनाओ को अंजाम

इन्दौर –  पुलिस थाना भँवरकुआं लारा मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन चोरी करने वाली एक गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी भँवरकुआं के नेतृत्व में थाना क्षैत्र में नकबजनी, वाहन, मोबाईल चोरी करने वाले बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में टीम को क्षेत्र में कुछ संदिग्धों द्वारा सस्ते दामों पर मोटरसाइकिल खरीदने बेचने की सूचना प्राप्त हुई। मुखबीर सूचना के आधार पर थाना भँवरकुआं इन्दौर पर चोरी की मोटरसाकल खरीदने बैचने की सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही करते मुखबीर के बताये हुलिये के बदमाशो को पकड़ा। पकड़े गये बदमाशो की पहचान *1- मनोज पिथमपुर जिला धार, (पूर्व के 3 अपराध चोरी व मारपीट), 2- करण निवासी किशनगंज जिला इन्दौर, 3- विकास उर्फ निरंज उर्फ अग्रेंज तिवारी पिथमपुर जिला धार के रुप मे हुई उक्त बदमाशो के साथ दो विधि विरुद्ध बालक* भी मिले है ।
उक्त पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही करते हुये बदमाशो से पूछताछ पर शहर व देहात व सीमावर्ती जिला से चुराये गई मोटरसाईकले जिसमें याहामा आर15, पल्सर एमएस, पल्सर150, पल्सर125, टीव्हीएस अपाचे, सहित कुल 13 मोटरसाईकले जप्त की। बदमाशो से चोरी के 10 नग मोबाईल फोन जिसमे वनप्लस, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नार्जो अन्य फोन कुल कीमती 15 लाख रुपये करीबन का मश्रूका जप्त किया गया है ।
ये बदमाश महंगी व रेसर मोटरसाईकलों को बनाते थे, अपना निशाना और सुनसान ईलाके में व पैदल चलने वाले लोगो को टारगेट कर मोबाइल चोरी/ छीनने की वारदातों को देते थे अंजाम। बदमाशों से जप्त वाहनों एवं मोबाइल के अपराधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। बदमाशो से उक्त घटना के अलावा अन्य वारदातो के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

पुलिस द्वारा उक्त पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी भँवरकुआं निरी शंशिकांत चौरसिया, उप निरी. आनंद राय, सउनि. मधुकर विश्वकर्मा, सउनि. अनुज कुमार झा, प्रआर. रतनसिंह भदौरिया, प्रआर. धर्मेन्द्र यादव, आर. के.सी. शर्मा आर. कमलेश चौरे व साईबर एक्सपर्ट डीसीपी जोन-4, आर.आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।