इंदौर।बंसल हॉस्पिटल भोपाल में उपचाररत श्री चंद्र भूषण सिंह पुरुष 65 वर्ष के ब्रेन डेथ के उपरांत आज 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे विधान अनुसार अंगदान संपन्न हुए!
ब्रेन स्टेम डेथ की संभावित स्थिति को देखते हुए दिवंगत की पुत्री डॉ रुचि सिंह,उनके पड़ोसी डॉ संजीव जैन, भोपाल सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के डॉ राकेश भार्गव, बंसल हॉस्पिटल के डॉक्टर अमित सिंह एवं ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्री राम जी ने समन्वय सेवाएं प्रदान करी!
जिसमें एक किडनी बंसल हॉस्पिटल के रोगी को एवं दूसरी किडनी इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल के प्रतीक्षा सूची में लंबित महिला 55 वर्षीय को आवंटित हुए हैं! नेत्रदान हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल के द्वारा प्राप्त किया गया!
शेष सभी अंगों के लिए परिवार के मंगल भाव थे परंतु तकनीकी कारणों से वह अंग नहीं हो पाये!बंसल हॉस्पिटल भोपाल से इंदौर ग्रीन कॉरिडोर पर प्रारंभ हुआ है! इस कार्य हेतु बॉम्बे हॉस्पिटल से प्रतिनिधित्व डॉ अमित जोशी एवं ऑर्गन ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर श्री कमल सिंह चौहान कर रहे हैं! यह किडनी शाम 9:00 बजे तक इंदौर पहुंचने की संभावना है!
कमिश्नर डॉक्टर पवन कुमार जी शर्मा,डीन डॉ संजय दीक्षित की अगुवाई में शहर के अंगदान के कार्यों के प्रति संजीदगी पूर्वक कार्य जारी है!सोटो मध्य प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीष पुरोहित, श्री शुभम वर्मा,श्रीमती निधि शर्मा मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी एवं संदीपन आर्य एवं साथी संजीदगी पूरक समन्वय बनाए हुए हैं! कुछ तकनीकी अस्थिरता के चलते सोटो मध्य प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अंगदान के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित नोटों एवं रोटों से भी समन्वय बनाये रखा जी!