इंदौर, । मालवा का प्रख्यात तिल चतुर्थी मेला 10 जन. से खजराना गणेश मंदिर पर प्रारंभ होगा। मंगलवार 10 जन. को सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इलैया राजा टी., मंदिर प्रशासक श्रीमती प्रतिभा पाल एवं शहर के जनप्रतिनिधि इस महोत्सव का शुभारंभ कर भक्त मंडल की ओर से निर्मित तिल- गुड़ के सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण का शुभारंभ करेंगे।
भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि तिल गुड़ से सवा लाख लड्डुओं का निर्माण पूरा हो चुका है। 8 भट्टियों पर 40 रसोईयों ने खेमजी महाराज के निर्देशन में पिछले 5 दिनों में लड्डूओ का लगातार निर्माण किया है। आज रात 12 बजे बप्पा को भोग भी लगा दिया गया। अब मंगलवार को सुबह 10 बजे कलेक्टर एवं निगमायुक्त तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेले का शुभारंभ परिसर स्थित 40 मंदिरों की ध्वजा का पूजन एवं गणेशजी को स्वर्ण मुकुट सहित अन्य स्वर्ण आभूषण धारण करा कर करेंगे। उसके बाद गणेशजी को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का शुभारंभ करेंगे।
बागड़ी ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में दर्शन की व्यवस्था महाकाल की तर्ज पर की गई है, ताकि आधे घंटे से अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े। मंदिर को आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा से श्रंगरित किया गया है । प्रवासी भारतीयों के आगमन को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष प्रबंध किए हैं। मंदिर पहुंचने वाले सभी मार्गों पर रोशनी, साफ-सफाई आदि प्रबंध भी किए गए हैं। मेले में अनेक दुकानें भी लगेगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए चकरी – झूले वाले भी आए