इंडिया गेट पर ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान में पहुंचे स्कूली बच्चों ने भरे देशभक्ति के रंग

इंदौर, । रीगल चौराहे पर झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के अंतर्गत संस्था सेवा सुरभि द्वारा स्थापित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर आज स्कूली बच्चों द्वारा गीत-संगीत एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियों का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। यहां प्रतिदिन  शहर के विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चे 25 जन. तक अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
 आज इंडिया गेट पर सुबह से बच्चों की प्रस्तुतियों ने झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में शामिल होकर देशभक्ति के रंग से चौराहे से गुजर रहे आम नागरिकों को भी ठिठकने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले श्रीश्री रवि शंकर विद्या मंदिर देवगुराडिया के बच्चों ने गुरु वंदना एवं भजनों की मनोहारी प्रस्तुतियां देकर हर किसी का मन मोह लिया । उनके बाद बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के 40 छात्रों ने अपने साथ लाए 30 प्रकार के वाद्य यंत्रों की मदद से समूचे चौराहे को देशभक्ति के गीतों और धुनों से बांधे रखा। इन बच्चों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि भी समर्पित की। संस्था सेवा सुरभि की ओर से संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा,  पवन अग्रवाल ने स्कूली बच्चों और उनके शिक्षकों की अगवानी की।
संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने बताया कि इंडिया गेट पर शहर के आम नागरिक भी कर अनाम शहीदों के स्मारक अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित कर रहे हैं। अभियान का औपचारिक शुभारंभ 15 जन. को सुबह गल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको पर कलेक्टर इलैया राजा टी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा एवं इविप्रा अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा की मौजूदगी में होगा। अभियान के तहत शहर की अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाएं भी प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगी, जिनकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।