विश्व जागृति मिशन मंडल इंदौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

विश्व जागृति मिशन मंडल इंदौर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

इंदौर। लोक विख्यात आचार्य सुधांशु महाराज द्वारा स्थापित इंदौर विश्व जागृति मिशन मंडल द्वारा रिंग रोड स्थितवीर विरेंद्र गार्डन में नव वर्ष की सुहानी संध्या में मिशन के सेवादारों ने
राकेश शर्मा ने शहर के प्रसिद्ध माताजी के मंदिर पर भजन सुनाया, शशिकांत भाटी ने मां महिमा पर मार्मिक कविता से श्रोताओं की आंखे नम हो गई, चंचला उपाध्याय ने लता जी का गीत सुनाया, वही भारती ममनानी ने सिंधी भजन पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी अंत में ग्रीसा विजयवर्गीय डांस ने हर हर संभू पर नृत्य किया।सुंदर आकर्षक प्रस्तुतियो से उपस्थित भक्त मंत्र मुग्ध हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया ।

मिशन के महामंत्री कृष्णमुरारी शर्मा , दिलीप बड़ोले ने बताया कि दिनांक 23 से 26 मार्च 2023 तक आचार्य सुधांशू महाराज के दशहरा मैदान पर प्रवचन होंगे।

अतिथि स्वागत ने विजय पाण्डेय ,अनिल शर्मा बंटी गोविंद गंगराड़े किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीटी शर्मा एवम राजेश विजयवर्गीय ने किया। अंत में आभार घनश्याम पटेल ने माना।