इंदौर, । मालवा रोज सोसायटी की मेजबानी में गांधी हाल में 14-15 जनवरी को दो दिवसीय वार्षिक गुलाब प्रदर्शनी एवं स्कूली बच्चों के लिए गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन भी होगा। इस बार गुलाब मेले में करीब 3 हजार किस्मों के गुलाब प्रदर्शित किए जाएंगे। चित्रकला स्पर्धा के विजेताओं के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
मालवा रोज सोसायटी एवं राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 14 जनवरी को साम 4 से 10 बजे तक और 15 जनवरी को सुबह 10 से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। सोसायटी के अध्यक्ष देव पाटोदी, सचिव डॉ. अरुण सराफ एवं संयोजक मयंक मिश्रा ने बताया कि इस बार भी इंदौर के गुलाब प्रेमियों को हाईब्रिड टी, फ्लेरीबंडा, पॉलीऐंचा एवं मिनिएचर किस्म के सैकड़ों गुलाबों की किस्में देखने को मिल सकेंगी। प्रदर्शनी में सभी किस्मों के अलग-अलग समूह रहेंगे। स्कूली बच्चों के लिए इस बार भी गुलाब पर आधारित चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न वर्गों में पुष्प संयोजन की यह स्पर्धा 14 जनवरी को होगी। इस स्पर्धा में लगभग 3 हजार प्रादर्श प्रदेश के विभिन्न जिलों से आएंगे।