शहर को फिट शहर बनाने के लिए और शहर में रनिंग को बढ़ावा देने के लिए छोटी रन

इंदौर शहर को फिट शहर बनाने के लिए और शहर में रनिंग को बढ़ावा देने के लिए एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स हर माह के अंतिम रविवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर एक छोटी रन आयोजित करती है।इसी के अंतर्गत छोटी रन का आयोजन अपोलो डी बी सिटी पर आयोजित की गई। इस रन के प्रभारी श्री संदीप खंडेलवाल जी ने बताया कि इस रन में अपोलो डीबी सीटी और उसके आसपास की 6 टाउनशिप में भारी उत्साह से भाग लिया। यह रन 10km, 5km और 3km की तीन कैटेगरी में आयोजित की गई।। 10 किलोमीटर की रन का फ्लैग ऑफ अग्निबाण ग्रुप के श्री राजेश ज्वेल और अकैडमी के प्रेसिडेंट डॉ अरुण अग्रवाल द्वारा किया गया जबकि 5 किलोमीटर की रन की शुरूआत स्काई luxuria के श्री सौरभ सावला द्वारा की गई। 3km की रन का फ्लैग ऑफ AIM के सचिव श्री विजय सोहनी और सुदर्शन वर्मा द्वारा किया गया।

अन्य प्रभारी हीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी रनर्स के लिए रास्ते में हाइड्रेशन की और न्यूट्रीशन की उचित व्यवस्था की गई थी। “कल्ट फिट” द्वारा हर रन के पहले वार्म अप के लिए ज़ुंबा करवाया गया! रन के बाद सभी प्रतिभागियों के लिए एकेडमी द्वारा हेल्थी नाश्ते की व्यवस्था “डाइट डायल” द्वारा की गई थी। चुनिंदा प्रतिभागियों के लिए सरप्राइस गिफ्ट रखे गए थे। आभार प्रदर्शन श्री संदीप खंडेलवाल ने किया