इंदौर, । संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान पूरे देश में अनूठा है। जैसे हमने सफाई के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया है, वैसे ही झंडा ऊंचे रहा और इसके साथ शहर की यातायात व्यवस्था को भी सारे देश में अव्वल बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। झंडा अभियान की तरह यातायात सुधार के लिए भी पूरे वर्ष जागरुकता रखना होगी। अब इंदौर की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इंवेस्टर मीट, खेलो इंडिया सहित अनेक प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन अगले माह होने जा रहे है। शहर के नागरिकों को इन सब कार्यक्रमों से जुड़कर इंदौर का नाम और ऊंचा उठाने की जरूरत है। इसमें ‘सेवा सुरभि’ जैसी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं, जो पिछले 20 वर्षों से पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्रभक्ति का अलख जगा रही है।
कलेक्टर इलैया राजा टी. ने आज सुबह एक निजी होटल में संस्था ‘सेवा सुरभि’ द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस एवं इंदौर विकास प्राधिकरण की सहभागिता में ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में उक्त बातें कही। उन्होंने इस मौके पर अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री का लोकार्पण भी किया। कलेक्टर ने कहा कि जब शहरवासी सफाई में इंदौर को नंबर वन बना सकते हैं तो यातायात अनुशासन में क्यों नहीं। झंडा अभियान भी रीगल चौराहा के साथ शहर के अन्य स्थानों पर भी चलना चाहिए। मुझे जब जानकारी मिली कि पिछले बीस वर्षों से आप लगातार यह अभियान चला रहे हैं तो खुशी हुई कि इतने लंबे समय तक आपने राष्ट्र प्रेम के इस अभियान को निरंतर चलाया और लोगों को जोड़कर रखा। इंदौर में यातायात सुधारना एक बड़ी चुनौती है। यहां लोग गाड़ी के आगे अपना ईगो लेकर भी चलते हैं। उन्हें कार की जगह बस में सवारी शायद इसलिए रास नहीं आती कि बसें उनके लायक नहीं हैं। इस सोच को बदलना होगा। फुटपाथों पर कब्जे गरीबों के होते हैं, उन्हें हटाना भी चुनौतीभरा काम है। इन सबके बावजूद हमारी इच्छाशक्ति दृढ़ होगी तो निश्चित ही यातायात के मामले में भी हम अग्रणी बन सकते हैं।
बैठक में पद्मश्री जनक मगिलिंगन पलटा, समाजसेवी भरत मोदी, गांधीवादी अनिल त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में रामेश्वर गुप्ता, मंजू व्यास, लिली डाबर, डॉ. निलोसे, हरि अग्रवाल, कमलेश खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, वीरेन्द्र गोयल, अनिल गोयल आदि ने गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टेगौर की कृति ‘देश की माटी देश का जल’ विचार पट्टिका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। बैठक में अभ्यास मंडल के संस्थापक मुकुंद कुलकर्णी, वरिष्ठ समाजसेवी प्रीतमलाल दुआ, अजीतसिंह नारंग, किशनलाल ऐरन, सहोदय समूह की चेयरपर्सन श्रीमती कंचन तारे, मालासिंह ठाकुर, रजनी भंडारी, 56 दुकान व्यापारी एसो. के अध्यक्ष गुंजन शर्मा, भाजपा नेता गोविंद मालू, शहरकाजी डॉ. ईशरत अली, सेवानिवृत्त आईएएस श्रीमती रेणु पंत, डॉ.ललित मोहन पंत, माहेश्वरी विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव झालानी, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सदस्य डॉ. भरत शर्मा, प्रो. रमेश मंगल, अशोक कोठारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार भी रखे और विभिन्न संस्थाओं की ओर से ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प भी व्यक्त किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर संस्था द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर प्रकाशित किए गए पोस्टर का लोकार्पण भी किया।
‘संस्था सेवा सुरभि’ की ओर से कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि झंडा अभियान किसी एक संस्था या व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे देश और शहर का आयोजन है। इस बार अभियान का शुभारंभ 15 जनवरी को रीगल चौराहा स्थित होटल सरोवर पोर्टिको पर सुबह 9.30 बजे होगा। इसके पूर्व रीगल चौराहा पर इंडिया गेट की प्रतिकृति 6-7 जनवरी तक स्थापित कर दी जाएगी। जिला प्रशासन ने इस बार 25 दिनों के लिए इंडिया गेट की अनुमति प्रदान की है। अभियान में 21 जनवरी को सायं 5.30 बजे से जाल सभागृह में स्कूली बच्चों के लिए समूह गान स्पर्धा और 23 जनवरी को दुआ सभागृह की कला वीथिका में विजय सोहनी द्वारा निर्मित शहीदों के पोट्रेट एवं अन्य कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 25 जनवरी को शहीद के परिजनों का सम्मान दुआ सभागृह में सायं 6 बजे से होगा और उसके तुरंत बाद रीगल चौराहा पर अनाम शहीदों को आदरांजलि स्वरूप मोमबत्तियां लगाई जाएंगी। 29 जनवरी को प्रेस क्लब की सहभागिता में ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट-कल, आज और कल’ विषय पर बैंगलुरू के यातायात विशेषज्ञ आशीष वर्मा का व्याख्यान होगा। इसी तरह 30 जनवरी को भी प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में डॉ. भरत शर्मा ने संस्था की उपलब्धियों को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज करने की घोषणा की, वहीं सहोदय ग्रुप की चेयरपर्सन कंचन तारे ने रीगल चौराहे पर प्रतिदिन देशभक्ति से प्रेरित स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों के साथ ही क्रांतिकारियों के जीवन परिचय से अवगत कराने वाला कार्यक्रम आयोजित करने, मालासिंह ठाकुर ने स्कूल-कालेजों के युवाओं को जोड़ने, अजीतसिंह नारंग ने मालवा चेम्बर ऑफ कामर्स के सहयोग से शहीदों की शौर्य गाथाएं जन-जन तक पहुंचाने और महू के सैन्य अधिकारियों को आमंत्रित करने, शहरकाजी डॉ. ईशरत अली ने नौजवानों के मन में वतन परस्ती की भावनाओं को मजबूत करने तथा मुल्क के लिए कुर्बानी देने वालों की गाथाएं लोगों तक पहुंचाने, रजनी भंडारी ने एनसीसी के बच्चों की रैली को इंडिया गेट पर आमंत्रित कर अनाम शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित करने और इंटर स्कूल चित्रकला स्पर्धा आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। अभ्यास मंडल के संस्थापक मुकुंद कुलकर्णी ने विभिन्न 25 संस्थाओं के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को भी इस अभियान में जोड़ने और आसपास की गंदी बस्तियों मे रहने वाले लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने भी अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया। सेवा निवृत्त आईएएस रेणु पंत ने वीरों की शहादत को पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर स्कूली बच्चों तक पहुंचाने, भाजपा नेता गोविंद मालू ने वार्ड स्तर पर समितियां गठित कर उनके माध्यम से स्वंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र को नई पौध तक पहुंचाने का सुझाव दिया। शिक्षाविद राजीव झालानी ने कालेज के छात्रों के लिए वाद-विवाद स्पर्धा और अन्य आयोजन करने का संकल्प लिया। बैठक में शिक्षाविद प्रो. डॉ. एस.एल. गर्ग, रामबाबू एल. अग्रवाल, अतुल शेठ, कमल कलवानी, नेमीचंद जैन, स्वप्निल मेहता, मुरलीधर धामानी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक का संचालन रंगकर्मी संजय पटेल ने किया और अंत में आभार माना ओमप्रकाश नरेडा ने। बैठक का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।