सार्थक दीपावली अभियान: जरूरतमंदों को बांटे 450 पैकेट मिठाई-नमकीन

इंदौर।शहर में अलग-अलग संस्थाओं ने सार्थक दीपावली अभियान के तहत मिठाई-नमकीन का वितरण किया। जरूरतमंदों को मिठाई-नमकीन का वितरण कर दीपावली की खुशियां बांटी। 10 से ज्यादा बस्तियों में अभियान चलाया। कोरोना में जिन लोगों ने परिवार को खोया उनके साथ अौर जरूरतमंदों को दीपावली पर मिठाई, नमकीन का वितरण किया गया। एक संस्था ने लक्ष्मीबाईनगर अनाज मंडी, पंचशीलनगर सहित अन्य बस्तियों में 450 पैकेट मिठाई-नमकीन का वितरण किया। दीपावली पर भी यह अभियान चलाया गया। आयोजन समिति से जुड़े शिव जिंदल ने बताया मप्र ज्योतिष परिषद के आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, अरविंद बागड़ी, किशोर गोयल, नंदकिशोर कंदोई, विकास जिंदल आदि ने मिठाई-नमकीन का वितरण किया गया।
युवाओं की 10 टीमें बनाकर किया बस्तियों में वितरण
– जिंदल ने बताया अलग-अलग 10 से ज्यादा बस्तियों में अभियान चलाकर मिठाई-नमकीन का वितरण किया गया। इसके लिए युवाओं की 10 टीमें बनाई गई थी। अलग-अलग बस्तियों में युवाओं ने जाकर मिठाई-नमकीन का वितरण किया। हर टीम में 5-5 लोग शामिल थे।