सांसद शंकर लालवानी ने गांव में बच्चों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई और पटाखे बांटे

इंदौर।सांसद शंकर लालवानी ने दीपावली का पर्व गांव में बच्चों के साथ मनाया सांसद लालवानी देपालपुर के रंगवासा में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर दीपावली की खुशियां बांटी।

एक बच्चे ने शंकर लालवानी से पूछा कि क्या आप आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलते हैं जिस पर सांसद लालवानी ने कहा कि जिस तरह से परिवार में अभिभावक की भूमिका होती है वैसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सभी को बेहतर काम करने की प्रेरणा देते हैं और अनुशासन का ध्यान रखते हैं। इसलिए आवश्यक होने पर हम भी प्रधानमंत्री जी से मिलते हैं और अवसर आने पर आप भी मिल सकते हैं।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के बीच आकर बेहद पसंद है क्योंकि जिनके हिस्से में खुशियां कमाई है उनके साथ त्योहार मनाना एक अद्भुत सुकून देता है।

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कई योजनाओं का भी जिक्र किया।